Ganga River In Haridwar: गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के मिशन पर पलीता लगा रहे अफसर, गिर रहा सीवर का गंदा पानी

img

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा (Ganga River In Haridwar) को प्रदूषण मुक्त रखने की मुहिम को जलसंस्थान और सिंचाई विभाग पलीता लगा रहे हैं। दरअसल धर्मनगरी में कई सीवर का गंदा पानी सीधे गंगा में गिर रहा है जिससे गंगा का जल बेहद खराब हो गया हैं। वहीं जिम्मेदार अफसरों का ध्यान भी इस तरफ नहीं जा रहा हैं। बता दें कि गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के नेतृत्व में गंगा की स्वच्छता जागरूकता के लिए गंगा रन कार्यक्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया था। उधर हरिद्वार में डाम कोठी के निकट गणेश घाट मार्ग पर जलसंस्थान के सीवेज पंप के चैंबर से गंदा (Ganga River In Haridwar) पानी सीधे गंगा में गिर रहा है। इस पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस सीवर चैंबर की गंदगी गंगा में गिरती रही है।(Ganga River In Haridwar)

गंगा (Ganga River In Haridwar) की सफाई के लिए दीपावली से कुछ दिन पूर्व गंगा में पानी का प्रवाह बंद कर दिया जाता है जिससे त्योहारी सीजन में गंगा साफ दिखने लगती है। इस वर्ष भी गंगा को सुखाया गया था लेकिन घाटों की साफ-सफाई नहीं की गई थी। राजकीय अतिथि गृह डाम कोठी के निकट गंगा में पसरी गंदगी इसका प्रमाण है। बैरागी कैंप के निकट भी गंगा में बेहद गंदगी देखने को मिल रही है। (Ganga River In Haridwar)

Third Kedar Lord Tungnath के कपाट बंद, 9 नवबंर को गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर में विराजमान की जाएगी चल विग्रह डोली

Uttarakhand Police के ‘स्पेशल ऑपरेशन’ शुरू होने से पहले मचा बवाल, डीजीपी ने बदला नाम

Related News