आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को विश्व बैंक देगा 19.5 करोड़ डालर का कर्ज

img

वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान पैसों की तंगी से जूझ रहा है। जिसे देखते हुए विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 19.5 करोड़ डालर (1,482 करोड़ रुपये) का कर्ज देने का फैसला किया है। विश्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये कर्ज बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिया गया है।

विश्व बैंक की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ‘विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली आपूर्ति प्रबंधन व इलेक्ट्रिक ग्रिड की विश्वसनीयता बढ़ाने में मदद करेगी। यह राजस्व बढ़ाने, लागत व घाटा कम करने तथा प्रौद्योगिकी व सूचना प्रणाली के अनुपालन के माध्यम से परिचालन तंत्र को आधुनिक बनाने पर केंद्रित है।

बता दें, इससे पहले आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने सऊदी अरब से वित्तीय मदद मांगी थी। पीएम इमरान खान ने इसके लिए रियाद का दौरा किया था और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत की थी। इमरान खान की गुहार पर सऊदी अरब ने पाकिस्‍तान को तीन बिलियन अमेरिकी डालर की आर्थिक मदद दी थी।

Related News