विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का शव पहुंचा लखनऊ, CM योगी ने दी श्रद्धाजंलि, बोले- सरकार परिवार के साथ…

img

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के जैसलमेर में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए लखनऊ के वायु सेना के विंग कमांडर हर्षित सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने दिवंगत विंग कमांडर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा दिवंगत विंग कमांडर के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

बता दें, शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया था। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। फिलहाल, दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

लखनऊ में रहता है हर्षित का परिवार

विंग कमांडर हर्षित का परिवार गोमतीनगर के कावेरी ग्रीन अपार्टमेंट में रहता है, हर्षित ने साल 1999 में एयर फोर्स ज्वाइन किया था। वह पहले महानगर फिर अलीगंज में परिवार के साथ किराए के कमरे में रहते थे। हर्षित के चाचा शिशिर सिन्हा के मुताबिक, शनिवार रात जैसलमेर से पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बीकेटी एयर फोर्स स्टेशन लाया गया। आज सुबह भैंसा कुंड में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

Related News