सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे : Priyanka Gandhi Vadra

img

लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अपने लोक लुभावन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और नौकरियों में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण देने जैसी अन्य चुनावी वादों को शामिल किया है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ‘उन्नति विधान जन घोषणा पत्र’ जारी किया।

Priyanka Gandhi Vadra

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू और पूर्व अध्यक्ष सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के तीन घंटे के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया गया, उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी कर्ज माफी की जायेगी। (Priyanka Gandhi Vadra)

श्रीमती वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि कांग्रेस की दूसरी बड़ी घोषणा उत्तर प्रदेश में 20 लाख रोजगार देने की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी 12 लाख सरकारी पद रिक्त हैं। इन पदों को भर कर आठ लाख रोजगार के अतिरिक्त अवसर सृजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन विधान पत्र (उन्नति विधान, शक्ति विधान और शक्ति विधान) के रूप में अपना घोषणा पत्र जारी किया है। श्रीमती वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पूरे प्रदेश में घूमकर जनता की समस्याओं को चिह्नित कर यह घोषणा पत्र बनाया है। यह जनता की आवाज को उजागर करता है।

पशुओं की समस्या से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिये ‘गोधन योजना’

उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, नौकरियों में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण और 20 लाख रोजगार के अलावा किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से मुक्ति देने की भी पुख्ता कार्य-योजना पेश की जायेगी। कांग्रेस महासचिव (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि इसके लिए छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को मुक्ति दिलाने के लिये ‘गोधन योजना’ शुरु करेंगे। इसके तहत दो रुपये प्रति किलो ग्राम की दर से सरकार किसानों से गोबर खरीदेगी। इस गोबर से जैविक खाद बनाकर किसानों को सस्ती दर पर बेची जायेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग छत्तीसगढ़ में सफल रहा है। इससे किसानों को आवारा पशुओं से मुक्ति भी मिली है और उनकी आय भी बढ़ी है।

Dr. Lalji Prasad Nirmal : खुद को अंबेडकरवादी कहने वाले अखिलेश दलितों के लिए गए फैसलों के बारे में सफाई दे

Related News