Weather Updates: कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, दिल्ली के मौसम का क्या होगा आईएमडी अपडेट्स.

img

23 अगस्त से होगी भारी बारिश

विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर 23 अगस्त से धीरे-धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। इसी वजह से 23 अगस्त से 25 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश की आशंका है। यही नहीं बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी यूपी में जमकर मेघ बरसे हैं, जिससे तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

 

दिल्ली में बरसेंगे बादल

तो वहीं राजधानी दिल्ली में कल जमकर बादल बरसे थे इसलिए लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के दिल्ली में सक्रिय होने के कारण सोमवार को भी यहां वर्षा हो सकती है। दिल्ली वालों को अब अगले तीन-चार दिन बारिश से ही दो-चार होना पड़ेगा जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी।

यहां भी होगी बारिश

केवल दिल्ली ही नहीं अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने की आशंका है। तो वहीं अगले कुछ घंटों के अंदर महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना के पूर्वी हिस्से, ओडिशा में तेज आवाज के साथ हल्की बारिश होने की आशंका है।

स्काईमेट ने भी दी चेतावनी

स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड,छत्तीसगढ़, पंजाब,हरियाणा , जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, यूपी,बिहार में जोरदार बारिश के आसार हैं। तो वहीं कल से कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र मेंजमकर मेघ बरसने के आसार है।

 

Related News