Weather Update: प्रदेश में मौसम ने ली फिर से करवट, अगले 4 दिन भारी बारिश का Yellow Alert

img

देहरादून। दो-तीन दिनों की चटख धूप के बाद उत्तराखंड में अब एक बार फिर से मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर से मौसम में थोड़ी सक्रियता रहेगी।

Weather Update

मौसम विभाग का कहना है कि पर्वतीय जिलों में शुक्रवार और शनिवार को कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। 28 को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 29 अगस्त को नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में भारी बारिश की वजह से संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध, कटाव, कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि, नदी नालों के जल स्तर में भी वृद्धि होने की आशंका है। आईएमडी ने कहा है कि आज शुक्रवार को पूरे दिन प्रदेश की राजधानी दून में आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार भी पड़ सकती है। यहां अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34 व 24 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Related News