Weather Update: देहरादून सहित इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया Alert

img

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने आज और कल यानी मंगलवार व बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भा री बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

uttrakhand rain

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान ने लगाया है कि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही देहरादून, नैनीताल, चम्पावत व पौड़ी जिले में भी कहीं कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है।

देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। 30 जून को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के देखते हुए यलो अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले तीन से चार दिनों में मानसून के उत्तराखंड के प्रवेश करने की उम्मीद नजर आ रही है। फिलहाल प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Related News