Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, नैनीताल सहित कई जिलों में आज होगी भारी बारिश

img

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार यानी कल से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कल ये यहाँ के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश, आंधी व आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

uttrakhand weather

हालांकि अन्य जिलों में मौसम साफ और गर्म रहेगा। मंगलवार को राज्य के मैदानी जिलों में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस व पर्वतीय क्षेत्रों में 2000 मीटर तक के इलाकों में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो 15 से 17 जून तक राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, तीव्र बौछार व दिन के समय आंधी चलने के आसार हैं। आईएमडी ने नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर स्थानीय प्रशासन को सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

Related News