Weather Update: देहरादून समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

img

देहरादून। आज यानी सोमवार सुबह प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत मसूरी, चमोली जिलों में झमाझम बारिश हुई जबकि कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं। चमोली में तड़के से बारिश हो रही है। वहीं नई टिहरी, श्रीनगर, कोटद्वार, रुद्रप्रयाग में आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं। यमुनोत्री धाम और यमुना घाटी में बारिश होने के आसार बने हुए है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

uttrakhand rain

बीते शनिवार को जा किये गए पूर्वानुमान में 29 जून को प्रदेश के सात जिलों में मूसलाधार होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट के साथ ही जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। संभावना ये जताई जा रही है कि प्रदेश में मानसून आने की घोषणा कभी भी की जा सकती है।

आईएमडी ने बताया कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं मंडल के अन्य पर्वतीय इलाकों में तीव्र बौछार के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मंगलवार यानी 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

Related News