Weather Update: फिर झमाझम बरसेंगे मेघ, IMD ने जारी किया Yellow Alert

img

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग ने कुमाऊं अंचल में अगले तीन दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि दो सितम्बर तक बारिश को लेकर राज्य के कई जिलों में अलर्ट की स्थिति बनी रहेगी। आज नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का आसार बनते नजर आ रहे हैं।

एक सितम्बर को भी नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट है। दो सितंबर को भी लगभग यही हाल रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में मानसून सक्रिय रहा है और अनेक इलाकों में जोरदार बारिश भी हुई है। यहां दून में 67.2, मसूरी में 162.5, पंतनगर में 49.6, पिथौरागढ़ में 38.2, नैनीताल में 74.5, जौलीग्रांट में 74, खटीमा में 44 व रानीचौरी में 13 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

गौरतलब है कि बीते 18 व 19 अगस्त को बारिश ने दून के सरखेत समेत टिहरी ज़िले में भी जबरदस्त तबाही मचाई थी। इस तबाही में जहां कई घर बह गए थे वहीं कईयों को जान से भी हाथ धोना पड़ा था। अब एक बार फिर से इन दोनों ज़िलों में बरसात होने वाली है। बता दें कि टिहरी में बारिश की वजह से 13 ग्रामीण और एक स्टेट हाईवे अभी भी बंद है। आज 31 अगस्त की सुबह से ही टिहरी में बादल छाए हैं और बारिश होने की संभावना बनती नजर आ रही है।

इधर दून में बीते सोमवार को अच्छी खासी बारिश हुई थी लेकिन कल मंगलवार को मौसम साफ रहा। हालांकि आज बारिश के आसार बने हुए हैं और नदी, नालों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। अब पहाड़ों की बात करें तो आज सुबह से चमोली में मौसम साफ है, लेकिन उत्तरकाशी ज़िले में बादल छाए हैं। नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी में देर रात बारिश हुई थी, लेकिन आज मौसम साफ है।

Related News