Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कमजोर हुआ मानसून, पर जारी रहेगा बारिश का दौर

img

देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले तीन दिन के लिए बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ-साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और गर्जना के साथ बौछार पड़ सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बीते पिछले 24 घंटे से प्रदेश में मानसून की स्थिति कमजोर बनी हुई है।

Uttarakhand Weather Update

आईएमडी द्वारा जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को राज्य में कुछ जिलों में बारिश हुई जबकि कई इलाकों में मौसम शुष्क रहा है। राज्य के डीडीहाट, ऋषिकेश, मसूरी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, भीमताल, टनकपुर, सोमेश्वर, बाजपुर, थलीसैंण, कपकोट, प्रतापनगर, नरेन्द्रनगर, पौड़ी आदि स्थानों पर बारिश हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटों में प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा और मानसून की गतिविधियों में भी कोई ख़ास इजाफा नहीं होगा। हालांकि 18 अगस्त को नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। यहां पर फिलहाल 18 के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इधर मौसम विभाग ने देहरादून में सोमवार को आसमान में आंशिक से आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं जिले में अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 24 तक रहने की उम्मीद है।

Related News