Uttarakhand Weather अभी और तबाही मचाएगा मानूसन, इन इलाकों में 10 और 11 को बारिश का अलर्ट

img

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं के सभी जिलों और गढ़वाल के लगते जिलों में आज और कल यानी शनिवार और रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते दिन यानी शुक्रवार को भी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं अब मौसम विभाग ने दस और 11 अक्तूबर को भी प्रदेश भर में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ और नौ अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं गढ़वाल के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी आशंका जताई गई है। मानसून को लेकर आईएमडी का कहना है कि इस बार मानसून उत्तराखंड से देरी से विदा हो रहा है। मानसून ने अभी उत्तरकाशी, देहरादून समेत अन्य कई जिलों के कुछ हिस्सों से ब्लू लाइन क्रॉस की है।

देहरादून में लुढ़का पारा, सर्दी शुरू

बता दें कि देहरादून में हो रही बारिश की वजह से रात के समय हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, वह सामान्य से एक डिग्री कम 28.7 चला गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री नीचे 20.6 डिग्री दर्ज किया गया। मसूरी में भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

Related News