Uttarakhand Weather: 8 जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD बोला- इस डेट से सक्रिय होगा मानसून

img

देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिलों में आज यानी शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

HEAVY RAIN IN UTTRAKHAND

मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। यही वजह है कि उत्तराखंड सहित तमाम हिमालयी में राज्यों में अभी झमाझम बारिश का दौर शुरू नहीं हो सका है।

मौसम विभाग का कहना है कि 13 जुलाई से हिमालयी राज्यों में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इधर अगले 24 घंटे में देहरादून जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर जिलाधकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने अफसरों को अलर्ट रहने को कहा है।

Related News