Uttarakhand Weather: राज्य के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, 21 स्टेट हाईवे समेत 195 सड़कें बंद

img

देहरादून। इस मानसूनी सीजन में उत्तराखंड में बीते एक महीने से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश हो सकती है। आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक खराब मौसम को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दे दी गई है। राजधानी दून के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ
तेज बौछार भी पड़ सकती है।

road_closed

21 स्टेट हाईवे समेत 195 सड़कें बंद

खराब मौसम की वजह से राज्य में कई स्थानों पर मलबा आने से 21 स्टेट हाईवे सहित 195 सड़कें बंद हैं। शुक्रवार को हुई भारी बारिश से आये मलबे की वजह से एक ही दिन में 111 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें 18 स्टेट हाईवे शामिल थे। हालांकि लोनिवि द्वारा 55 सड़कों को खोल दिया गया है। सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने 194 मशीनें लगाई है। सबसे अधिक 67 ग्रामीण सड़कें बंद होने से उन पर यातायात ठप है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।

इधर अभी तक उत्तरकाशी घनसाली तिलवाड़ा, कमद धौंतरी चमियाला बूढ़ाकेदार अंयारखल, बड़ेथी बन चौरा बदरीगाड, लंबगांव मोटरना राजखेत घनसाली सहित कुल 21 स्टेट हाईवे से भी चट्टानें और मलबा नहीं हटाया जा सका है जिससे आवागमन बाधित है।

Related News