उत्तराखंड : सरकारी-प्राइवेट स्कूलों में एडमिशनों में भी हुआ जमकर भ्रष्टाचार, शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला

img

निजी और सरकारी स्कूलों में चल रहे एडमिशन घपले पर शिक्षा डिपार्टमेंट ने जांच बिठा दी है। इल्जाम है कि देवभूमि में कई प्राइवेट और सरकारी स्कूल छात्रों से उनके पूर्व के स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लिए बिना क्लास एक से नौ तक दाखिलें करा लिये हैं।

Corruption

जानकारी के मुताबिक CBSE-ICSE स्कूलों की कंप्लेन पर डिपार्टमेंट ने जांच का निर्णय़ लिया। कुछ वक्त पूर्व हाईकोर्ट भी इस बाबत कार्रवाही के आदेश दे चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी SEO को जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में CBSE एंड आईसीएसई स्कूल्स चेयरमैंस एसोसिएशन ने महानिदेशक-शिक्षा बंशीधर तिवारी से कंप्लेन की थी।

संस्था का इल्जाम है कि हरिद्वार में ही तमाम स्कूल, छात्रों से टीसी लिए बिना एडमिशन कर रहे हैं। इस संबंध में एक याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत भी कार्रवाही के निर्देश दे चुका है। संस्था ने बताया कि बिना टीसी लिए एडमिशन करना नियमानुसार गलत है। साथ ही छात्रों से दाखिले के रूप में मोटी वसूली भी हो रही है।

Related News