उत्तराखंड: खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने किया राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ, खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह

img

देहरादून. उत्तराखंड में कबड्डी चैंपियनशिप का आगाज हो चुका है। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। कबड्डी चैंपियनशिप में 28 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें दिल्ली, गोवा, और गुजरात की भी टीमें शामिल हैं। कबड्डी चैंपियनशिप के शुभारंभ से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

बताया जा रहा है, राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप की चार दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दो दिन क्वालीफाइंग मैच कराए जाएंगे। प्रत्येक दिन 30 से 32 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन आठ मैच कराई जाएगी। बता दें, कबड्डी चैंपियनशिप में 28 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है।

प्रतियोगिता शुभारंभ होने के पहले एनसीसी के छात्रों ने फ्लैग मार्च निकाला। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव, जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्की सहित अन्य मौजूद थे। कबड्डी चैंपियनशिप के शुभारंभ से खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related News