Uttarakhand: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, जमी बर्फ की 8 इंच मोटी परत

img

चमोली। उत्तराखंड में चमोली जिले में इन दिनों बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है। यहां की नीति घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के की वजह से अच्छी खासी ठंड पड़ने लगी है। जिले के कई इलाकों में दूर-दूर तक बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है। इस बार अक्टूबर महीने में के पहले सप्ताह से ही यहां बर्फबारी शुरू हो गई है जबकि पिछले साल तक यहां अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में बर्फबारी शुरू हुई थी।

बता दें के नीति घाटी में अभी भी तमाम लोग ग्रीष्मकालीन प्रवास पर हैं। दीपावली के दौरान नीति घाटी के दर्जनों गांव के लोग अपने शीतकालीन प्रवास के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस साल बर्फबारी होने के चलते नीति घाटी में ठंड बढ़ गई है। हालांकि पर्यटक अभी भी घाटी में मौजूद हैं। यहां के लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं। कही जगहों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

इधर बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर भी 2 दिन से बर्फबारी हो रही है। नर-नारायण पर्वत और नीलकंठ पर्वत पर भी लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं हेमकुंड साहिब में भी 7 से 8 इंच तक बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है और पवित्र गुरुद्वारा भी बर्फ से लगभग ढक चुका है। लक्ष्मण मंदिर के चारों तरफ भी बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है।

Related News