उत्तराखंड- पुलिस का अभियान क्रैकडाउन, डेढ़ करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट

img

काशीपुर॥ उत्तराखंड के युवाओं को अवैध नशे के जाल में फंसने से बचाने के लिए यूके पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है। ऑपरेशन क्रैकडाउन के अतंर्गत पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और ऐसे लोगों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई भी कर रही है।

kashipur smack taskar giraftaar

मंगलवार को पुलिस ने ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत ही नशा तस्करों को करारा झटका दिया है। घटना उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर शहर की है। पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को अरेस्ट किया है। इंटरनेशनल मार्केट में पकड़ी गई स्मैक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।

काशीपुर के ITI क्षेत्र से पुलिस ने 305 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर को अरेस्ट किया है। घटना का खुलासा मंगलवार को ASP ने किया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना ITI ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि तभी मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने लोहिया पुल पर शाकीब पुत्र मोहम्मद नईम निवासी थाना गंज जिला रामपुर यूपी की बाइक नंबर UP22AL8217 के साथ पकड़ा। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 305 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

 

Related News