Uttarakhand: नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

img

हल्द्वानी। अगर आप भी नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। दरअसल इन दिनों नैनीताल सहित प्रदेश के सभी पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। साथ ही पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़कें बाधित हो रही है और जाम लगने की समस्या आ रही है। वहीं भूस्खलन और मलबा आने से भी सड़कों पर आवागमन ठप हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक कई संवेदनशील जगहों पर भूस्खलन होने का खतरा अधिक है।

भूस्खलन को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा डायल 112 द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है ताकि लोग सतर्क रहे। एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा जब मौसम खराब होने की आशंका जताई जाती है, तो नैनीताल पुलिस सावधानी बरतने के लिए 112 और पुलिस प्रशासन के अन्य वाहनों से जागरूकता का अनाउसमेंट किया जाता है ताकि बड़ी घटना से बचा जा सके। भट्ट ने बताया कि सोशल मीडिया पर जितने भी पुलिस के ग्रुप हैं, उनमें पुलिस द्वारा नैनीताल आने वाले पर्यटकों को मौसम की जानकारी दी जाती है और सतर्क रहने को कहा जाता है।

वहीं नैनीताल के एसडीएम राहुल साह कहते हैं कि अगर आप घर से पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए निकल रहे हैं, तो मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी देखकर ही घूमने का प्लान बनाएं। j गौरतलब है कि नैनीताल जिला प्रशासन ने आपातकालीन हालात से निपटने के लिए हर तहसील में एक आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिले में किसी भी स्थान पर भूस्खलन या फिर आपदा से जुड़ी कोई भी स्थिति होने पर आप टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर सकते हैं। प्रशासन बताए गए स्थान पर तत्काल मदद भेजेगी। जिले में कई संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी व अन्य मशीनें भी लगाई जाती है।

Related News