Uttarakhand Foundation Day Today: यहां जानें 22 वर्षों में कितना विकसित हुआ राज्य

img

देहरादून। उत्तराखंड का स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) आज 9 नवंबर राज्य भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बीते 22 सालों में वैसे तो प्रदेश में काफी कुछ हासिल किया लेकिन अभी भी बहुत कुछ ऐसा है तो मिलना बाकी है। मौजूदा समय की उत्तराखंड सरकार विकास पर फोकस करने की बात तो कर ही रही है। वहीं राज्य को और भी बहुत सी चीजों की उम्मीद है।

एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा

गौरतलब है कि उत्तराखंड (Uttarakhand Foundation Day)  में बीते 22 वर्षों में एक भी नए एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हुआ। हां, यूपी के समय बने एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन जरूर शुरू हुआ। आपको बता दें कि राज्य गठन के समय उत्तराखंड में नियमित हवाई सेवा नहीं थी। साल 2004 में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सेवाओं का संचालन शुरू हुआ था।

अब यहां से 12 शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। वहीं पंतनगर में भी एयरपोर्ट शुरू हो चुका है। साथ ही, पिथौरागढ़, गौचर, चिन्यालीसौड़, श्रीनगर, टिहरी जैसे शहर हेली नेटवर्क से जुड़े हैं। हालांकि, यहां नियमित हवाई सेवाएं बरकरार रखना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। (Uttarakhand Foundation Day)

डिजिटल उत्तराखंड, ई-गवर्नेंस की पहल

उत्तराखंड की उम्मीदों में ई-गवर्नेंस को एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा सकता है। राज्य सचिवालय में अब 90 फीसदी तक नई फाइलें ई-ऑफिस के माध्यम से तैयार की जा रही हैं।(Uttarakhand Foundation Day)

रेल नेटवर्क का विस्तार

उत्तराखंड (Uttarakhand Foundation Day) में रेल सुविधाओं का भी अच्छा खासा विस्तार हो गया है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन इसमें प्रमुख है। वहीं चारधाम यात्रा को आसान करने वाली यह रेलवे लाइन भी तेजी के साथ बनाई जा रही है। साथ ही, डोईवाला से यमुनोत्री रूट पर भी रेल लाइन प्रस्तावित है। हरिद्वार में रुड़की-देवंबद रेललाइन का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो चुका है। इसके बनने से दून से दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।

Related News