Uttarakhand Budget: नंदा गौरा योजना से लाभान्वित होंगी राज्य की 61 हजार बेटियां

img

देहरादून। उत्तराखंड के गरीब परिवारों की लगभग 61 हजार से अधिक बेटियों को नंदा गौरा योजना का लाभ दिया जायेगा। राज्य सरकार ने बजट में वर्ष 2022-23 के लिए 500 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। बता दें कि राज्य की इन हजारों बेटियों में कुछ पिछले एक साल से तो कुछ पिछले तीन साल से इस योजना से लाभान्वित होने का इंतजार कर रही हैं।

Gaura-Devi-Kanya-Dhan-Yojana
गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली बेटियों के लिए नंदा गौरा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के जरिये सामान्य श्रेणी से लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की बेटियों के जन्म पर 11 हजार और इंटर पास करने पर 51 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

लेकिन इस कल्याणकारी योजना में बजट की कमी की वजह वर्ष 2019-20 से वर्ष 2021-22 तक गरीब परिवारों की 61890 बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2019-20 में 1421 बेटियों को, वर्ष 2020-21 में 16336 एवं वर्ष 2021-22 में 44133 बेटियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका था।

Related News