कॉल सेंटर की आड़ में करते थे धोखाधड़ी, CID ने किया अरेस्ट

img

वेस्ट बंगाल CID ने उत्तर 24 परगना जनपद के मध्यमग्राम में एक फेक कॉल सेंटर का खुलासा किया है जहां बजाज फाइनेंस के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की जाती थी।Fake Call Center

CID की तरफ से आज जारी बयान में बताया गया है कि बीती देर शाम पुख्ता जानकारी मिलने पर बारासात पुलिस जिले के मध्यमग्राम थाना क्षेत्र में स्थित एसपी फाइनेंस नाम के एक कॉल सेंटर में CID ने स्थानीय थाने के साथ मिलकर रेड की थी।

बताया जा रहा है कि चंदन साहा नाम के एक व्यक्ति ने इस कॉल सेंटर को खोला है और चार अन्य लोगों को अपने साथ रख कर बजाज फाइनेंस के नाम पर लोगों को कॉल करवाता था। यहां सस्ते लोन का झांस दिया जाता और उनसे जीएसटी, प्रोसेसिंग फी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जाती थी। इन सभी को अरेस्ट कर लिया गया है। इसकी पहचान कॉल सेंटर मालिक चंदन साहा के साथ साथ बारुइपुर थाना क्षेत्र के चंपाहाटी निवासी समीरन दे, मध्यमग्राम के निवासी राहुल दाम, बारासात थाना क्षेत्र के चांपाडाली के रहने वाले राहुल रॉय और बारानगर थाना क्षेत्र के नियोगी पाड़ा रोड निवासी संजय देवनाथ के तौर पर हुई है।

इनके पास से बजाज फाइनेंस के नाम के कई नकली कागजात, लैपटॉप, पेन ड्राइव आदि बरामद किए गए हैं। इनके विरूद्ध आईपीसी की धारा 417, 419, 420, 465, 467, 468, 471 और 120 बी के साथ-साथ 34 के अंतर्गत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

Related News