UP Election: यूपी में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, सांसद संजय राउत ने कही ये बड़ी बात

img

लखनऊ. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा यूपी चुनाव की है। यूपी चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपने आखिरी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इसी बीच शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैं कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा करूंगा।

इस दौरान शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना भी साधा। शिवसेना सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतिंत और डरे हुए हैं लेकिन देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश जहां अगले महीने चुनाव होने हैं, वहां हर दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं।

बता दें, शिवसेना से समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर लगातार अटकलें चलती रहीं। इससे पहले दिसंबर में ही शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने शिवसेना के यूपी चुनाव लड़ने की बात को स्पष्ट कर दिया था। लेकिन उस वक्त उन्होंने चुनाव को लेकर सभी बातें स्पष्ट नहीं की थीं।

Related News