UP Election: डिप्टी CM केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन, कहा- इत्र व्यापारी के घर छापे पर हो जाते हैं परेशान

img

देवरिया. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा नेताओं ने अपने दौरे भी तेज कर दिये हैं। इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज देवरिया पहुंचे हैं। यहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बीजेपी किसान मोर्चा सम्मेलन में शिरकत की और विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने योगी सरकार के कामों की तारीफ की तो वहीं सपा पर जमकर निशाना साधा। बता दें, जिले के रामपुर कारखाना के बरियारपुर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

बीजेपी किसान मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में केवल कागजों पर ही काम होता था, मेरी सरकार में जमीनी काम दिखाई देता है। अखिलेश यादव झूठ बोलने की आटोमेटिक मशीन बनते जा रहे हैं, तभी तो इत्र व्यापारी के यहां छापे में धन मिला तो अखिलेश यादव क्यों परेशान हो रहे हैं। विपक्ष इस समय अपने आपको हिन्दू कहता है लेकिन वह चुनावी हिन्दू हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा अगर जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाया होता तो अयोध्या में क्या रामलला का भव्य मंदिर बन रहा होता, क्या जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटता। मोदी की उपलब्धियां गिनाते हुए डिप्टी सीएम ने दावा किया कि बीजेपी यूपी में 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्य का देवरिया के हेलीपैड पर बीजेपी के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Related News