UP Election: मुख्य सचिव ने दिये निर्देश, निर्वाचन कार्यों से मुक्त रहेगा ये विभाग, किसी भी कर्मचारी की नहीं लगेगी ड्यूटी

img

मुरादाबाद। (UP Assembly Election 2022) कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार को देखते हुए यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सख्त निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों व कर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं विभाग के वाहनों को निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल न करने को कहा गया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के बीच जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा। जिसमें चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों से कर्मचारियों व अधिकारियों की सूची मांगी गई है। जबकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिसमें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्वाचन कार्य में स्वास्थ्य कर्मियों स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की संभावना जताई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने के डीएम को निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग के वाहनों का भी निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल न करने को कहा है। सीएमओ डा। संजय अग्रवाल ने बताया कि शासन ने कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सक व कर्मियों को चुनावी ड्यूटी से दूर रखने के निर्देश दिए है।

Related News