UK Weather: मूसलाधार बारिश से तबाही, चारधाम के NH ठप, IMD ने जारी किया अलर्ट

img

देहरादून। उत्तराखंड के लोगों के लिए अगले 48 घंटे बेहद मुश्किल साबित होने वाले हैं कि मौसम विभाग ने यहां तेज़ बारिश का अलर्ट किया है। साथ ही कुमाऊं के ज़िलों को सतर्क रहने को कहा है। मौसम विभाग ने यहां देर रात से भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया था, जिसका असर अब दिखने लगा है।

HEAVY RAIN AND LANDSLIDE

राज्य की राजधानी दून सहित कई स्थानों देर रात को अच्छी खासी बरसात हुई। भारी बरसात की वजह से पहाड़ों में कई रास्ते बंद हो गए हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ नेशनल हाईवे समेत कई स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कें बंद होने से यात्री जगह जगह फंसे हुए हैं जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

आईएमडी में अगले 48 घंटों के दौरान कुमाऊं के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है विभाग का कहना है कि पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत सहित टिहरी और पौड़ी में भी कहीं-कहीं मूसलाधार बरसात होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं हरिद्वार, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

भूस्खलन की वजह से 160 से अधिक रास्ते ठप

प्रदेश के उत्तरकाशी जिले में रात से ही हो रही भरी बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे पर बन्दरकोट के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया। पहाड़ी से रुक रुककर यहां पत्थर व मलबा गिर रहा है। उधर गंगोत्री यमुनोत्री हाईवे पर भी आवागमन बाधित हो रहा है। बड़कोट सकरोला के पास यमुनोत्री हाईवे ठप है जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्री जगह-जगह फंस गए हैं।

वहीं, चमोली ज़िले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर लामबगड खचडा नाला, लंगासू के पास ठप हो गया है। कर्णप्रयाण पोखरी मोटर मार्ग भी भैरव नाथ मंदिर के पास बंद हो गया है। देर रात से हो रही बारिश के चलते कई ग्रामीण सड़क मार्ग बंद हो गए हैं और गांवों का संपर्क शहर से पूरी तरह से कट गया है।

Related News