Truck owners jammed two gates of Tata Steel on demand to increase freight | भाड़ा बढ़ाने की मांग पर ट्रक मालिकाें ने टाटा स्टील के दो गेट किया जाम

img

जमशेदपुर15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • आज सुबह 11 बजे प्रबंधन व एसाेसिएशन की होगी वार्ता

किराए में बढ़ोतरी की मांग पर जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन ने शनिवार को टाटा स्टील के हावड़ा ब्रिज गेट व बर्मामाइंस एचएसएम गेट को जाम कर दिया। बर्मामाइंस पार्किग से भी वाहनों को कंपनी के अंदर नहीं जाने दिया गया। दाेनाें गेट से करीब 700 ट्रक व ट्रेलर का परिचालन बंद रहा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह उर्फ सिरे प्राजी ने कहा कि यदि तीन दिन में किराया नहीं बढ़ाया गया, ताे एक हजार ट्रक-ट्रेलर मालिक पदयात्रा कर रांची पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेने काे ज्ञापन सौंपेंगे। कंपनी के उन गेटों को भी जाम किया जाएगा जहां से मालगाड़ी से माल की ढुलाई होती है।

चक्का जाम की सूचना पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने एसाेसिएशन के पदाधिकारियाें से कंपनी में वाहनाें काे जाने देने की अपील की। कहा-रविवार को सुबह 11 कंपनी के प्रतिनिधि एसाेसिएशन के साथ वार्ता करेंगे।

ट्रक एंड ट्रेलर ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने किया समर्थन
जमशेदपुर ट्रक एंड टेलर ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक स्लैग रोड कार्यालय में अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में हुई। इसमें आंदाेलन काे समर्थन देने की घाेषणा की गई। पन्नू ने कहा कि किराए में बढ़ोतरी के लिए कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

खबरें और भी हैं…
Related News