कल करेंगे पीएम मोदी काशी विश्वनाथ का लोकार्पण, दुल्हन की तरह सजी काशी नगरी

img

धर्म की नगरी काशी इन दिनों उत्साह में डूबी हुई है मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे लेकिन काशी में सांस्कृतिक आयोजनों का दौर शुरू हो गया है , जो पूरे एक महीने तक चलेगा। काशी के उत्साह में प्रत्येक काशीवासी शामिल हो रहा है और सांस्कृतिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है यही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह आयोजन बेहद आकर्षित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया जाएगा जिसको लेकर काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। ढोल नगाड़ों की थाप के साथ ही परंपरागत नृत्य से इस उत्साह को मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ लोग दीपावली और देव दीपावली के तर्ज पर अपने घरों को झालर और रंग बिरंगे लाइट से सजा संवार रहे है तो वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम की तस्वीर भी अपने घरों पर लगा रखा है , जो बेहद ही आकर्षक है । स्थानीय लोगों की मानें तो 13 दिसंबर को होने वाले इस भव्य आयोजन को काफी आपसे ही सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है और 13 व 14 दिसंबर को जो दीपावली जैसा माहौल पूरे काशी में नजर आएगा। वही इस उत्साह को देखकर देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटक भी काफी उत्साहित है।

योगी आदित्य नाथ ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शास्त्रोक्त पद्धति से पूजन-अर्चन के दौरान पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होता रहे। सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पूर्व पूरे वाराणसी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ उत्सव सा माहौल बनाने का निर्देश दिया।

Related News