ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरी, दो मजदूरों की मौत, 6 गंभीर

img

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड के ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर लगभग छह किलोमीटर दूर स्थित नारकोटा में निर्माणाधीन पुल के एक एबेंडमेंट पर ऊपर से मलबा गिर गया। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई मजदूर मलबे में दबाकर घायल हो गए।

Accident on rishikesh badrinath highway

बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जाहिर की जा रही है कि अभी भी चार से पांच मजदूर मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इन्हे निकालने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम जुटी हुई है। गौरतलब है कि इन दिनों देश के तमाम इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर भी भारी बारिश हो रही है जिससे भूस्खलन और सड़कों पर मलबा आने की घटनाएं तेज हो गई है।

साथ ही जल स्तर बढ़ने से नदी नाले भी उफान पर हैं। देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ सहित राज्य के लगभग नौ जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर मौसम विभाग की तरफ से इन जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।

Related News