उत्तराखंड के इस जिले का ‘व्यू प्वाइंट’ बना नया टूरिस्ट स्पॉट, पर्यटकों को कर रहा आकर्षित

img

पिथौरागढ़। उत्तराखंड का सीमांत जिला पिथौरागढ़ अपनी खूबसूरत वादियों, स्वच्छ हवा और शांत वातावरण के लिए फेमस है। प्रकृति प्रेमी असीम शांति के लिए यहां पहुंचते हैं। मानसून के सीजन में पिथौरागढ़ के पहाड़ जन्नत को भी पीछे छोड़ देते हैं। यहां जिला प्रशासन की पहल पर चंडाक रोड पर वरदानी मंदिर के निकट बनाए गए व्यू प्वाइंट पर पिथौरागढ़ शहर के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है।

Pithoragarh at View Point

यहां का मुख्य आकर्षण का केंद्र है 100 फीट ऊंचा तिरंगा। व्यू प्वाइंट से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा हर किसी को सम्मोहित करता है। पिथौरागढ़ आने वाले पर्यटक इस व्यू प्वाइंट से शहर को निहारने के लिए जरूर आते हैं। व्यू प्वाइंट पर शाम के समय की ठंडी हवाएं दिनभर की थकान मिटाने के लिए काफी होती है।

उधर व्यू प्वाइंट पर आने वाले लोग पर्यटकों द्वारा अराजकता फैलाने और गंदगी फ़ैलाने वालों से असंतुष्ट है। स्थानीय निवासी बीना सौन ने कहा कि यहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने आते हैं। वहीं बहुत से लोग शराब पी कर अभद्रता करते हैं और इतने सुंदर स्थान को गंदा करते है।

Related News