The Kashmir Files : कश्मीर में पंडितों से ज्यादा मुसलमानों की ह्त्या हुई – केरल कांग्रेस

img

नई दिल्‍ली। हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ (The Kashmir Files) को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ र‍िलीज होने के बाद, केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर लगातार कई ट्वीट किये हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कश्मीरी पंडित के मुद्दे को लेकर केरल कांग्रेस ने जो तथ्‍य जारी किए हैं, उसकी वजह से सोशल-मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है।The Kashmir Files - film

केरल कांग्रेस का कहना है कि कश्मीर में पंडितों से ज्यादा मुसलमानों की ह्त्या हुई। सोशल-मीडिया के कई हैंडल्‍स ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की है, इन तस्‍वीरों में से एक में यासीन मलिक, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह यानी से हाथ मिला रहे है तो दूसरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ। वैसे, कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही एक-दूसरे को कश्मीरियों के पलायन का ज़िम्मेदार बताती रही है। (The Kashmir Files)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कहते हैं कि कई कश्मीरियों को अपना घर छोड़ना पड़ा, इसके लिए जवाहर लाल नेहरू की नीतियां ज़िम्मेदार हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस का पलटवार करते हुए कहना है कि इसके लिये बीजेपी ज़िम्मेदार है। कांग्रेस का कहना है कि विश्‍वनाथ प्रताप सिंह की सरकार, जिसे बीजेपी सपोर्ट कर रही थी, दिसंबर 1989 में आई और कश्मीरी पंडितों का पलायन जनवरी 1990 से शुरू हो गया। (The Kashmir Files)

आरोप है कि तत्‍कालीन गवर्नर जगमोहन ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाये। केरल कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट में ये भी कहा गया कि पलायन के दौरान बीजेपी, अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर देशभर में हिंदू-मुस्लिम विभाजन की योजना बना रही थी। पंडितों का मुद्दा, चुनावी लाभ के लिए नकली आक्रोश पैदा करने को बीजेपी के प्रचार के हिसाब से था। (The Kashmir Files)

कांग्रेस का नरसंहार का इतिहास रहा है

वहीँ केरल के भाजपा सांसद केविन अल्फोंस द्वारा इसे ग़लत बताया गया है। अल्फोंस ने कहा है कि, ‘कांग्रेस पार्टी यह सब नहीं समझती है। कांग्रेस का नरसंहार का इतिहास रहा है। हर कोई जानता है कि कश्मीर से लाखों कश्मीरियों का सफाया किया गया था जो कि बिल्कुल सांप्रदायिक था। अब वे भाजपा को दोष देने के लिए झूठे बयान दे रहे हैं। कांग्रेस और सहयोगियों ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी जहां पंडित जीवित नहीं रह सकते थे।” (The Kashmir Files)

Indian Railway info : मध्य रेल मुंबई और मऊ/करमाली/दानापुर और पुणे और करमाली के बीच 14 अतिरिक्त होली

Related News