WHO की सख्त चेतावनी, Omicron Variant को हल्के में न लें, जा सकती है आपकी जान

img

नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ओमिक्रोन वैरिएंट भारत में भी अपना कहर बरपा रहा है। इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रोन को लेकर चेतावनी दी है। WHO ने कहा कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते नए और घातक वैरिएंट का सामना करना पड़ सकता है। WHO की वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मालवुड ने कहा कि इससे सतर्क रहना होगा।

ओमिक्रोन को हल्के में ना लें

WHO की अधिकारी ने कहा कि ओमिक्रोन को हल्के में लेने की भूल ना करें। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी को आम बीमारी समझने की गलती कतई ना करें। ओमिक्रोन मौत का कारण बन सकता है। हालांकि, ये डेल्टा की तुलना में थोड़ा कम घातक है, लेकिन फिर भी इससे सतर्क करने की जरूरत है। बता दें कि ओमिक्रोन 29 दिसंबर 2021 तक लगभग 128 देशों में फैल चुका है।

ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 2 हजार के पार

कोरोना संक्रमण के साथ ही नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी चिंताएं बढ़ा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 653 और 464 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं।

Related News