SGST की टीम ने मंडी में मारा छापा, चावल की इतने हजार बोरियों पर टैक्स चोरी का हुआ खुलासा

img

हरिद्वार। एसजीएसटी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर ज्वालापुर सब्जी मंडी में स्थित लगभग पांच हजार चावल की बोरियों पर टैक्स चोरी पकड़ी है। यहां आढ़ती टैक्स चोरी कर रहे थे। टीम ने मौके पर ही आढ़तियों के दस्तावेज खंगालते हुए सामान की खरीद और बिक्री का मिलान किया और टैक्स चोरी का खुलासा किया। विभाग दवारा अब आढ़तियों से चावल की इन पांच हजार बोरियों पर टैक्स वसूला जाएगा।

raid

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक एसजीएसटी विभाग की टीम ने ज्वालापुर सब्जी मंडी में स्थित गल्ला मंडी में छापा मारा। टीम को देखते ही आढ़तियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी और भाग गए। हालांकि कुछ दुकानें खुली थी जहां पर टीम ने पड़ताल की। टीम ने कई आढ़तियों के खातों कीभी छानबीन की तो उन्हें कई खामियां मिली। बता दे कि इन दिनों में धर्म नगरी हरिद्वार में कारोबारियों पर एसजीएसटी की कार्रवाई लगातार की जा रही है। कई टीमें यहां अलग-अलग स्थानों में रेड कर रही है।

बताया जा रहा है कि एसजीएसटी की टीम को लंबे समय से गल्ला मंडी में टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में आला अधिकारियों के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने गल्ला मंडी में छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी जीएसटी बचाने के लिए 25 किलो चावल के बैग के स्थान पर 50 किलो और 26 किलो के बैग बना रहे हैं। दरअसल 25 किलो के ऊपर के बैग पर जीएसटी नहीं लगता है। मौके पर भी अधिकारियों को इसी तरह के बैग मिले हैं।

Related News