RRB RRC Group D Exam 2021 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर अहम नोटिस जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

img

करियर डेस्क. रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा (RRB RRC Group D Exam 2021) की तिथियों के इंतजार के बीच बड़ी अपडेट आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने उन अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का फैसला किया है जिनके आवेदन अमान्य फोटो व सिग्नेचर अपलोड करने संबंधी गलती के चलते खारिज कर दिए गए थे।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती ( सीईएन आरआरसी 01/2019 लेवल-1 पद) के वह अभ्यर्थी बहुत जल्द अपने आवेदन में फोटो सिग्नेचर संबंधी गलती को सुधार सकेंगे जिनके आवेदन इस वजह से खारिज कर दिए गए थे। रेलवे ने कहा है कि जल्द ही त्रुटि सुधार का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा। अभ्यर्थी इस लिंक के जरिए रेलवे ग्रुप डी भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई हिदायतों को ध्यान में रखकर फोटो/सिग्नेचर अपलोड कर सकेंगे।

नोटिस में कहा गया है, ‘अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में दिए गए नियमों के मुताबिक अपनी स्कैन फोटो और सिग्नेचर तैयार रखें। जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट्स पर लिंक एक्टिव होगा। फोटो/सिग्नेचर की वैधता पर RRB की निर्णय अंतिम होगा। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी।’

ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को दी जा रही है जिनके आवेदन खारिज हो गए थे। जिनके आवेदन पहले ही स्वीकार किए जा चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नोटिस में सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि वह आगे की अपडेट्स के लिए RRB की वेबसाइट्स चेक करते रहें।

Related News