Nainital के इस गांव की बेटियों के लिए नहीं आ रहे रिश्ते? वजह भी है चौंकाने वाली

img

नैनीताल। अगर सड़क न होने की वजह से आपकी बेटी के लिए रिश्ता न मिले तो कैसा लगेगा? लेकिन ऐसा ही कुछ हो रहा है कि नैनीताल के गैरीखेत में बसे लोगों के साथ। दरअसल, जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर बसा ये गांव आज़ादी के बाद से सड़क की मांग कर रहा है लेकिन अभी तक यहां सड़क नहीं पहुंची है। एक तरफ देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वहीं सरकारी तंत्र को इस गांव की सुध तक नहीं है।

indian single bride

स्थानीय विधायक सरिता आर्य ने भी माना कि इस गांव के लिए सड़क का वादा 2012 के चुनाव के समय भी किया गया था, लेकिन अभी तक उस वादे पर अमल नहीं हुआ। गैरीखेत का ये गांव आज भी सड़क की प्रतीक्षा कर रहा है। नैनीताल से महज़ 3 किलोमीटर दूर इस गांव में सड़क न होने से लोगों कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अब तो स्थिति इतनी खराब हो गई है गांव की बेटियों के रिश्ते भी नहीं आते हैं। गांव की महिलाओं में बेहद नाराज़गी है। बिशनी देवी बिष्ट, पुष्पा आर्या और सुशीला देवी समेत अन्य महिलाओं ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि चुनाव के समय वादे तो सब करते हैं लेकिन चुनाव हो जाने के बाद किसी को कुछ भी याद नहीं रहता है। सारे नेता अपनी तिजोरी भरते हैं और गरीबों की मांगों को भुला देते हैं।’

करना पड़ता है इन मुश्किलों का सामना

  • ग्रामीणों के लिए खतरा बने रास्ते में जंगली जानवरों का डर रहता है।
  • अस्पताल आने के समय कई बार मरीज़ों की रास्ते में ही मौत हो जाती है।
  • सड़क न होने से गांव के लिए सब्जी, दूध भी समय पर नहीं पहुंच पाता है।
  •  गांव में बाजार से सिलेंडर लाने में 500 रुपये अतिरिक्त लगते हैं।
  • 350 रुपये में आटे का कट्टा घर पहुंच पाता है।
Related News