Rain Alert: देहरादून समेत पांच जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

img

देहरादून। सूबे की राजधानी देहरादून समेत राज्य के पांच जिलों में बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं राज्य के बाकी जिलों को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अगस्त यानी आज चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और देहरादून में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

rain alert

इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तीव्र बौछारें भी पड़ सकती हैं। वहीं 11 से 13 अगस्त तक राज्य में कहीं-कही हल्की से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा इन तीन दिनों के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। इसके बाद भरी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करने के साथ ही प्रभावित जिलों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और कहीं-कहीं सड़कें बाधित होने की भी आशंका जाहिर की है। वहीं नदियों का जलस्तर भी बढ़ने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा वालों को सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।

Related News