लाल टोपी लगाएं या जालीदार टोपी लगाएं कोई अपराधी बक्शा नहीं जाएगा- डिप्टी सीएम केशव मौर्य

img

गाजीपुर. यूपी डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज गाजीपुर दौरे हैं। केशव मौर्य ने आज 177 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों और गरीबों की चिंता भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और नहीं करता बता दें, डिप्टी सीएम ने आज क्षेत्र के विकास के लिए अन्य तमाम योजनाओं के क्रम में आज 177 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि यह आपका है और आप को सौंप रहा हू। जंगीपुर विधानसभा के विभिन्न मार्गो के निर्माण की घोषणा का लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए भाजपा और केशव प्रसाद के सम्मान मे नारे लगाए।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने संबोधन के प्रारंभ में कहा की मैं वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, किसानों की धरती लहुरी काशी को शीश झुका कर प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि यह धरती लहुरी काशी ऋषि-मुनियों तपस्या की धरती है इसका एक पौराणिक एवं स्वर्णिम इतिहास रहा है।

केशव मौर्य ने कहा कि 2022 मे विधानसभा का जंग जितना है हमारी सरकार में विकास के काम में कोई भेदभाव नहीं होता अन्य की सरकारों में कुछ के काम कुछ की उपेक्षा होती रही है उन्होंने पुरे 40 मीनट के उदबोधन मे दावे के साथ कहा की हमारी सरकार मे किसी भी जनपद की उपेक्षा नही हुई ।मेरे लोक निर्माण विभाग के अलावा उत्तर प्रदेश की सरकार ने विकास की सभी योजनाएं को प्रदेश की 24 करोड़ जनता को पहुचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा की सीएम योगी के नेतृत्व मे जनता के जरूरत के सभी निर्णय लिए गये है। देश से 2014 और 2017 मे प्रदेश से बाहर का रास्ता देख रहे साइकिल, हाथी और कांग्रेस की तिकड़ी कहती है हम भाजपा को रोक लेंगे अरे हम एक बार पुनः 300 के पार सीटों को जीत रहे हैं। उन्होंने कहा हम राजनीति के प्रकाष्ठा का कार्य करते हैं हम बिना भेदभाव जनता की सेवा करते हैं करुणा के बावजूद हमारी सरकार ने जितना एक कार्यकाल में कार्य किया उतना विपक्ष की तीन सरकारों में भी नहीं हुआ है।

उन्होंने एक बार पुनः 2019 के लोकसभा चुनाव मे हुई मनोज सिन्हा के हार का बदला लेने की ललकार देते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना कर 2022 मे जनपद की सभी सातों सीटों पर जीत का आह्वान किया। उन्होंने सपा बसपा कांग्रेस सहित सभी छूट गए दोनों को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की संज्ञा देते हुए कहा कि सभी सभी धर्म जाति वर्ग का सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया है और आगे भी करती रहेगी उन्होंने कहा कि इस आधार पर 100% वोटों में से 60% वोट हमारा है 40 में बटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है क्योंकि हमने सब के बारे में सोचा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि आज से हमारी सरकार ने प्रति यूनिट 10 किलो राशन देने का काम शुरू किया है।

Related News