PM मोदी आज यूपी को देंगे बड़ी सौगात, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन, दिखेगा एयर-शो का जलवा

img

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यूपी आएंगे। यहां पीएम मोदी आज 340.8 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेगें। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी दोपहर डेढ़ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे। इस दौरान वायुसेना द्वारा विमानों का एयर-शो भी किया जाएगा।

 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वायुसेना द्वारा विमानों का एयर-शो भी किया जाएगा। जिसकों लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज इस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगे। ये सभी वायुसेना के विमान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अपना दम दिखाते नजर आएंगे।

बता दें, पीएम मोदी ने जुलाई, 2018 में आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसव की आधारशिला रखी। लखनऊ से गाजीपुर तक 340.824 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे पर मंगलवार से वाहन फर्राटा भरेंगे।

सुपर हरक्युलिस से एक्सप्रेस वे पर ही उतरेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से आ रहे हैं। वह सुलतानपुर के कूरेभार में एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी पर ही उतरेंगे। यहीं पर वायुसेना के मिराज-2000 सहित अन्य लड़ाकू विमानों की लैंडिंग कराई जाएगी।

Related News