पीलीभीत: अहमद हसन के निधन पर अखिलेश यादव ने यक्त किया दुख, कहा- नेताजी का साथ अहमद हसन ने हमेशा दिया…

img

पीलीभीत. यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल यानि 20 फरवरी को होना है। तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद सियासी दलों ने चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पीलीभीत पहुंचे है। यहां अखिलेश यादव ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। साथ समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। इस दौरान अखिलेश यादव ने जनता से कई बड़े वादे भी किये।

पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा पहले और दूसरे चरण में ही गठबंधन ने शतक लगा दिया है, तीसरे-चौथे चरण में एक शतक और लगेगा। गठबंधन को जनता का समर्थन मिल रहा है। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा नेताजी का साथ अहमद हसन जी ने हमेशा दिया।

अखिलेश यादव ने कहा लखीमपुर में हमारे किसान भाइयों की जान गई, आंदोलन कर रहे किसानों को BJP ने परेशान किया, किसान भाइयों ने तीनों कृषि कानून वापस कराए। किसान भाइयों बीजेपी वालों से सावधान रहना है, इस बार साइकिल की रफ्तार कोई पकड़ नहीं पाएगा। बीजेपी के बूथों पर भूत नांचने वाले हैं। सांड की वजह से जिसकी मौत हुई हमें दुख है, सपा सरकार में 5 लाख रुपए मुआवजा देंगे।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा ने पोस्टर लगवाए लेकिन नौकरी नहीं दी, सपा सरकार आने पर नौकरी निकालेंगे। शिक्षामित्र, टीईटी वालों को नौकरी देने का काम करेंगे। कृषि कानून को काले कानून बताते हु्ए अखिलेश यादव ने कहा काका गए, अब बाबा भी जाएंगे।

Related News