यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू, योगी सरकार ने जारी ये गाइडलाइन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

img

लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यूपी की योगी सरकार ने गाइडलाइन भी जारी कर चुकी है।

ओमीक्रान के जैसे जैसे मामले बढ़ रहे हैं वैसे वैसे लोगों के लिए पाबंदियां भी बढ़ती जा रही है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग चुका है तो कुछ राज्यों में आज से लग जाएगा। इसी के तहत यूपी में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है।

यूपी सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। सार्वजनिक आयोजन में 200 लोगों की अनुमति होगी जो कोविड प्रोटोकाल की शर्त पर मिलेगी, स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। इस दौरान मास्क के साथ नियमों का पालन करना होगा।

बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 49 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि के दौरान 12 लोगों ने कोविड-19 से जंग भी जीती है यूपी में कुल एक्टिव कोविड मामले 266 है तो वहीं 37 जिलों में एक भी कोविड का मरीज नहीं है।

ओमीक्रॉन की दहशत से लोगों में खौफ बढ़ता जा रहा है। ओमीक्रॉन के खौफ से देशभर में पाबंदियां भी लग रही हैं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक सावधानियों के लिए अलर्ट किया जा रहा है, सभी राज्यों को सरकारों को केन्द्र सरकार पहले ही सतर्क कर चुकी है। भीड़ इकट्ठा होने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है।

Related News