7वीं बार चुनाव जीते नेपाली पीएम देउबा, जानें अपने विरोधी को कितने वोटों से हराया

img

नेपाल में बीते 20 नवंबर को हुए संसदीय और प्रांतीय इलेक्शन के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। नेपाल के पीएम और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) अपने गृह जनपद धनकुटा से निरंतर सातवीं बार जीत हासिल की हैं।

पहले से सत्ताधारी सरकार के पीएम (Sher Bahadur Deuba) को 25 हजार 534 मत मिले और उन्होंने अपने विरोधी कैंडिडेट जिन्होंने 13 हजार 42 वोट हासिल करने वाले सागर ढकाल को करारी शिकस्त दी।

सन् 2015 में संविधान की घोषणा के बाद से यह दूसरा आम चुनाव है। नेपाल के निर्वचन आय़ोग (EC) के मुताबिक, बीते रविवार को हुए संसदीय और प्रांतीय चुनाव में करीबन 61 फीसद वोटरों ने मतदान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने कहा था कि यह मतदान फीसद चुनाव आयोग की अपेक्षा से कम है।

Related News