Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park Tigress Kajri Health Update : बाघिन कजरी की हालत गंभीर, तेंदुआ सोनाली की हुई मौत

img

लखनऊ, 19 दिसम्बर। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की बाघिन कजरी की हालत (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park Tigress Kajri Health Update) गंभीर है। जबकि अत्यन्त वृद्ध मादा तेंदुआ सोनाली की मृत्यु हो गयी। सोनाली को मई 2018 को सोहगीबरवा वन प्रभाग से रेस्क्यू कर लाया गया था। चिकित्सकों के पैनल ने इसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में प्रथम दृश्टया मृत्यु का कारण मल्टी आर्गन फेलियर एसोसिएटेड विद सेनेलिटी पाया गया।

Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park Tigress Kajri Health Update

वहीँ दूसरी ओर कैन्सर से ग्रसित बाघ किशन भी भोजन ग्रहण नहीं कर रहा है। अब आयु और असाध्य रोग के कारण उसका स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन क्षय होता जा रहा है। प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में रह रही बाघिन कजरी भोजन ग्रहण कर रही है परन्तु उसकी स्थिति भी बेहद वृद्ध होने के कारण असामान्य है। इन सब वन्यजीवों को ठण्ड से बचाव के लिए विशेष प्रबन्ध भी किये गये हैं। (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park Tigress Kajri Health Update )

 

भारत बना रहा भोलेनाथ के अस्त्र जैसा हथियार, दुश्मन को पल भर में कर देगा खत्म

नए साल में पैसों से जुड़े इन नियमों में होंगे बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

चेक से पेमेंट करते वक्त सावधान! नहीं तो एक गलती करा सकती है आपको जेल

Related News