उत्तराखंड कांग्रेस के 45 प्रत्याशियों के नाम फाइनल, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट

img

देहरादून। Uttarakhand Election 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हैं। ऐसे में सभी दल प्रत्याशियों के मंथन में जुटी हैं। कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चली बैठक में 45 प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय कर लिए गए हैं। शनिवार देर शाम स्क्रीनिंग कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति के साथ बैठक होगी। इसके बाद प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द घोषित की जा सकती है।

कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चली बैठक में 45 प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय कर लिए गए हैं। बैठक में टिकटों को लेकर आखिरी दौर का मंथन किया गया। बीती देर रात्रि बैठक चली थी। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे से अविनाश पांडे की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। देर शाम तक चली बैठक में तकरीबन 45 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन पर सहमति बनी है।

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि 70 सीटों पर विचार किया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें अधिकांश सीटों पर एक दावेदार और कुछ सीटों पर दो दावेदारों का पैनल तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। उन्होंने शनिवार शाम तक सूची जारी होने की संभावना व्यक्त की। वही, पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) का कहना है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं, ये पार्टी तय करेगी। मैंने अपनी बात पार्टी के सामने रख दी है। बैठक में सारी बारीकियों को देखते हुए 70 सीटों पर विचार किया गया।

Related News