नगर निगम तैयार कर रहा फ़्लैट मालिकों की सूची, भेजा नोटिस, जानें क्यों

img

देहरादून। नगर निगम ने आवासीय योजनाओं के अंर्तगत आने वाले फ्लैटों में रह रहे ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने की कार्रवाई तेज कर दी है जो हाउस टैक्स जमा नहीं कर रहे। निगम ने बीते एक सप्ताह में लगभग तीन सौ ऐसे फ्लैट मालिकों की सूची तैयार कर ली है जिन्हे वह अब नोटिस भेज रहा है।

noticeबताया जा रहा है कि वर्तमान समय में नगर निगम के खाते में करीब सात सौ फ्लैटों के ही टैक्स जमा हो रहा है जबकि फ्लैटों की संख्या हजारों में है। ऐसे में कर अनुभाग की टीमें अब टैक्स जमा नहीं करने वाले फ्लैट मालिकों की लिस्ट तैयार कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि पुराने नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी आवासीय योजनाओं में लोग फ्लैट लेकर रह रहे हैं। उन्हें निगम की तरफ से टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। उधर नगर निगम ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से भी आवासीय योजनाओं की डिटेल मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस योजना के तहत कितने फ्लैट बने हैं और उनमें से कितने लोग टैक्स जमा कर रहे हैं।

साथ ही जो फ्लैट बिक चुके हैं उनका हाउस टैक्स बिल्डर खुद जमा करेंगे और जिन फ्लैटों की रजिस्ट्री किसी व्यक्ति के नाम होगी वह स्वयं उसका हाउस टैक्स जमा करेगा। वहीं जो फ्लैट अभी नहीं बिके हैं उनका टैक्स बिल्डर जमा करेंगे। निगम से मी जानकारी के मुताबिक सहस्त्रत्त्धारा रोड, राजपुर रोड, जीएमस रोड, डालनवाला सहित अन्य क्षेत्रों में अब तक लगभग 300 ऐसे फ्लैटों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्होंने एक बार भी हाउस टैक्स जमा नहीं किया।

Related News