सड़क पर मलबा आने से ठप हुई 30 गांवों की आवाजाही, गंतव्य तक जाने के लिए 4 किमी पैदल चले ग्रामीण

img

गोपेश्वर/चमोली। उत्तराखंड के गोपेश्वर के दशोली ब्लाक के 30 से ज्यादा गांवों को यातायात से जोड़ने वाली लासी-सरतोली सड़क पर जगह-जगह मलबा आ गया है जिससे सड़क बंद हो गई। बताया जा रहा है कि ये मलबा भारी बारिश की वजह से आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पूरे दिन इस सड़क पर आवाजाही बंद रही, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लगभग चार किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी।

Uttarakhand heavy rain

बताया जा रहा है कि रविवार रात को फरस्वाणफाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जो सोमवार सुबह आठ बजे तक लगातार होती रही। भारी बरसात होने की वजह से गदेरों का मलबा लासी-सरतोली सड़क पर आ गया। ऐसे में 30 से अधिक गांवों की आवाजाही ठप्प हो गई। टैक्सी चालक नवीन बिष्ट का कहना है कि पीएमजीएसवाई की तरफ से सड़क पर सुरक्षा के कोई ख़ास इंतजामात नहीं किये गए हैं।

सड़क पर जगह-जगह गदेरों पर कॉजवे नहीं बनाये गए हैं। जहां कॉजवे हैं वहां भी बीते वर्ष की आपदा में आया मलबा पड़ा है और अभी तक नहीं हटाया गया, जिससे थोड़ी बारिश होने पर भी मलबा सड़क पर फैल जाता है। सुरेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वे सुबह चमोली बाजार आ रहे थे लेकिन सड़क बंद होने की वजह से उन्हें चार किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। इधर, पीएमजीएसवाई के ईई परशुराम चमोली का कहना है कि सड़क पर से मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। जल्द ही आवाजाही शुरू हो जाएगी।

Related News