img

हरिद्वार। अगर आप हरिद्वार घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल आज यानी सोमवार से तीन दिन के लिए मां मनसा देवी मंदिर पर जाने वाला रोपवे बंद रहेगा। इसके बाद तीन दिन के लिए मां चंडी देवी मंदिर पर जाने वाला रोपवे भी बंद रहेगा। यह बंदी अर्द्ध वार्षिक रख रखाव की वजह से की जा रही है।

Mansa Devi Temple ropeway

इस बात की जानकारी देते हुए मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पर रोपवे (उड़न खटोला) का संचालन करने वाली उषा ब्रेको लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने बताया कि अर्द्धवार्षिक रख रखाव की वजह से 4 से 6 जुलाई तक मां मनसा देवी मंदिर का रोपवे बंद रहेगा।

इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक मां चंडी देवी पर जाने वाला रोपवे भी बंद रहेगा। इस बीच रख रखाव और मरम्मत के कार्य पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रखरखाव का कार्य पूर्ण होने के बाद रोपवे का संचालन पूर्व की तरह फिर से शुरू कर दिया जाएगा।