अधिवक्ता राजराम वर्मा की हत्या का खुलासा, शार्प शूटर गिरफ्तार…

img

क्राइम डेस्क. कानपुर में बीते 20 दिसम्बर को नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई अधिवक्ता राजराम वर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बता दें अधिवक्ता की हत्या के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने शार्प शूटर को सुपारी दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा कारतूस और मोटर साइकिल बरामद किया है।

कानपुर में बीती 20 दिसंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई अधिवक्ता राजराम वर्मा की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है, अधिवक्ता की ह्त्या करने के लिए प्रतिद्वंदी प्रॉपर्टी डीलर ने हत्या की सुपारी दी थी। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले शार्प शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज में रहने वाले प्रापर्टी डीलर राम खिलावन को अधिवक्ता राजराम से एनआरआई के पास की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इसको लेकर राम खेलावन ने अंकित यादव को चार लाख की सुपारी दी ,थी इस पर अंकित यादव ने चौबेपुर से शार्प शूटरों को हायर किया था और 27 हजार रुपया एडवांस के तौर पर दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद किया है वंही राम खेलावन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Related News