काशीपुर बवाल: ग्रामीणों से भिड़ी पुलिस और एसओजी टीम की, महिला की गई जान

img

देहरादून। खनन माफिया को पकड़ने के लिए कुंडा के ग्राम भरतपुर में दबिश देने आई उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) की पुलिस और एसओजी टीम की ग्रामीणों से भिड़ंत के दौरान हुई फायरिंग में गुरजीत नाम की एक महिला की मौत हो गई। सौम्य स्वभाव की गुरजीत हत्या की खबर से लोग हैरान रह गए और आक्रोशित हो उठे। इस घटना से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए।

आज करवा चौथ पर सुहाग की लंबी उम्र की दुआ करने से पहले ही गुरजीत के दरवाजे पर उसकी मौत ने दस्तक दे दी। गुरुवार दोपहर को गुरजीत का अंतिम संस्कार किया गया। गुरजीत की मौत से परिजन बिखर गए हैं और उन सबका रो-रो कर बुरा हाल है। गुरजीत की एक पांच साल की बेटी है और चार माह पूर्व ही उसने एक बेटे को जन्म दिया था। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में भरतपुर के रहने वाले गुरजीत के पति गुरताज ने आरोप लगाया है कि 12 अक्तूबर की शाम करीब साढ़े छह बजे उनके घर पर दो गाड़ियों से 10-12 लोग आये उनमें से कई लोगों के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।

गुरताज ने बताया कि वे लोग घर में घुसते ही गालियां देने लगे और बोले कि वे ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग हैं। उन्हें एक आदमी की तलाश है। इस पर उसने कहा कि अगर आप लोग पुलिस कर्मी हो तो सबसे पहले हमारे कुंडा थाने की पुलिस को बुला लो और फिर घर की तलाशी ले लो। गुरताज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ज्येष्ठ उपप्रमुख के रूप में परिचय देने पर वह उनके साथ गालीगलौज करते हुए घर की दुमंजिलों के कमरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसी दौरान एक गोली उनकी पत्नी गुरजीत कौर के सीने में लग गई।

फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने उनमें से चार व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान जिस व्यक्ति ने उनकी पत्नी को गोली मारी थी, छीनाझपटी में उसका पिस्टल भी मौके पर गिर गया। गुरताज ने पुलिस को बताया कि वे लोग आनन फानन में पत्नी को अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related News