Kanwar Yatra: इस साल आ सकते हैं 4 करोड़ से अधिक कावड़िये ? निगरानी के लिए लगेंगे CCTV, ड्रोन, हज़ारों की फोर्स

img

देहरादून। कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से लगभग ठप हो चुकी कांवड़ यात्रा अब एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। चार धाम यात्रा की ​तरह ही इसमें भी रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासन का कयास है कि इस साल 4 करोड़ से अधिक कावड़िए उत्तर भारतीय राज्यों से यहां पहुंचेंगे। अगर इस आंकड़े का अनुमान ठीक निकला तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।

Kanwar Yatra

बता दें कि कांवड़ यात्रा के इंतज़ामों और तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के साथ पांच राज्यों के अधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई पहलुओं पर विचार विमर्श हुआ। आने वाले 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय में इन्टरस्टेट कोऑर्डिनेट बैठक की। इस बैठक में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारी ऑफलाइन और ऑनलाइन शामिल हुए।

कावड़ियों की भारी भीड़ के अनुमान के मद्देनजर यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर रोक और हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की बात कही। बैठक में फरार अपराधियों की सूची पर चर्चा के साथ ही इस पर भी मंथन किया गया कि कांवड़ यात्रा की आड़ में आपराधिक तत्व प्रदेश की सीमाओं से बाहर न निकल जाएं।

कांवड़ यात्रा के मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी करने की तैयारी की बात कहते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा शंतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस साल चार करोड़ के आसपास कांवड़िए राज में पहुंचे तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। लिहाज़ा पुलिस तकरीबन 10,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर रही है।

Related News