Kanwar Yatra 2022: अलर्ट मोड़ पर आया स्वास्थ्य विभाग, जानें कहां-कहां मिलेंगी Health Facilities

img

देहरादून। भी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। राजकीय और अराजकीय 18 चिकित्सालयों में कांवड़ के दौरान 1265 बेड कांवड़ियों के लिए रिजर्व कर दिए हैं जबकि आकस्मिक सेवाओं के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस और 108 वाहन भी तैनात कर दिए गए हैं और दो सौ से अधिक चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य चिकित्सकों की तैनाती भी कर दी है। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन अपनी पूरी कोशिश में लगा है।

Kanwar Yatra 2022

स्वास्थ्य विभाग ने मेला अस्पताल को कांवड़ मेले का कंट्रोल रूम भी बना दिया है। कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के मुताबिक कांवड़ मेले के दौरान 13 राजकीय चिकित्सालयों में 380 और पांच अराजकीय चिकित्सालयों में 885 बेड की व्यवस्था आकर दी गई है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान 17 स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर भी बनाए जााएंगे।

डॉ. गुप्ता का का कहना है कि मेले में 68 चिकित्सक, 68 फार्मासिस्ट और 68 अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती की गई है। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कांवड़ मेला क्षेत्र में 23 राजकीय एंबुलेंस, बीस 108 वाहन और आठ अराजकीय एंबुलेंस को भी तैनात किया जायेगा

Related News